" लैपटॉप चलाना कैसे सीखे? - laptop chalana sikhe

लैपटॉप चलाना कैसे सीखे? - laptop chalana sikhe

 

  नमस्कार दोस्तों लैपटॉप चलाना कैसे सीखे? - laptop chalana sikhe आज के पोस्ट में मैं आपको लैपटॉप के बेसिक नॉलेज के बारे में बताऊंगा जिससे आपको पता चलेगा कि लैपटॉप चलाना कैसे आप लोग सीख सकते हैं और लैपटॉप से संबंधित बेहद जरूरी नॉलेज निम्नलिखित पोस्ट में है--
दोस्तों आप लोगों को पता ही होगा कि आजकल लैपटॉप का इस्तेमाल कंप्यूटर की तरह हर जगह होने लगा है इस कारण मनुष्य का समय बहुत ज्यादा बचता है और काम भी बहुत जल्दी हो जाता है और कुछ लोग आज के जमाने में भी लैपटॉप चलाना नहीं सीख पाए हैं इसी कारण आज का यह पोस्ट हम लिख रहे हैं इसमें आपको लैपटॉप की पूरी जानकारी मिल जाएगी ।




लैपटॉप चलाना कैसे सीखे? - laptop chalana sikhe


laptop kaise on kare – आज कल सभी लैपटॉप सिर्फ एक बार पॉवर बटन दबाने से शुरू हो जाते हैं लैपटॉप चालाने के लिए आपको लैपटॉप के Right या left में लैपटॉप start करने का बटन दिया होगा आपको बस, एक बार इस बटन को दबाना हैं और आपका laptop start हो जायेगा पर ध्यान रहे आपको बंद करने के लिए इस बटन का उपयोग बिलकुल नहीं करना हैं लैपटॉप बंद कैसे करे ये मैंने आगे बताया हैं

लैपटॉप को ऑन ऑफ कैसे करें 


लैपटॉप शुरू करने के लिए लैपटॉप कीबोर्ड के ऊपर Left side या right side में एक स्टार्ट बटन होता है. उस बटन को 1- 2 सेकंड के लिए प्रेस करके रखे. इसके बाद आपका लैपटॉप शुरू हो जायेगा लेपटॉप को बंद करने के लिए start बटन पर क्लिक करे इसके बाद Power OFF या Shut down  मिल जायेगा अगर आपको शटडाउन का ऑप्शन खोजने में परेशानी  
होए तो आप ALT + F4 से भी अपना लैपटॉप बंद कर सकते है।

लैपटॉप में सीडी या डीवीडी कैसे चलाएं


सबसे पहले MY Computer (या This PC) में जाएँ
DVD Drive फोल्डर पर डबल क्लिक करें इसके बाद DVD reader ओपन हो जायेगा अब आप अपना CD/ DVD को DVD reader में लगा सकते हैं।..

लैपटॉप में लॉक कैसे लगाएं

लैपटॉप में लॉक होना बहुत जरुरी हैं क्योकि आजकल डाटा चोरी हो जाता हैं इसलिए मैं आपको Step by step बताने वाला हु की लैपटॉप में लॉक कैसे लगाये

1- सबसे पहले Control Panel ओपन करे इसके लिए आप search box में Control Panel सर्च करे फिर कण्ट्रोल पैनल आ जायेगा तो अब आपको इसे ओपन कर लेना हैं

2- अब जब आप कण्ट्रोल पैनल खोल लेते हैं तो अब आपको User Account पर क्लिक करना हैं

3- अब इसके बाद आपको Manage other account पर क्लिक करना हैं

4- अब आपके पास आपका अकाउंट आ जायेगा आपको अकाउंट पर क्लिक करना हैं और आपके पास create password का optionआ जायेगा create password पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट को लॉक कर सकते हैं

लैपटॉप में इंटरनेट ऑन कैसे करें


laptop me internet kaise chalate hain- laptop में नेट (Internet) चलाने के लिए, लैपटॉप इन्टरनेट से कनेक्ट होना चाहिए इसके लिए आप अपने फ़ोन का इन्टरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं और Phone में hotspot open करके लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं

लैपटॉप को फ़ोन के hotspot से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन का hotspot ओपन कर लेना हैं और फिर लैपटॉप में Wifi ओपन करके अपने फ़ोन के हॉटस्पॉट से कनेक्ट कर लेना हैं

अब जब आपके लैपटॉप में इन्टरनेट कनेक्ट हो जाता हैं तो अब आपको internet चलाने के लिए ब्राउज़र की जरुरत हैं इसके लिए आप Internet Explorer ओपन करे या Internet Explorer की मदद से Google chrome डाउनलोड कर सकते हैं

लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे ले

जिस तरह से हम फ़ोन में दो बटन दबाकर screen shot लेते हैं उसी तरह से आपको यहाँ भी अपने लैपटॉप में screen shot लेना हैं Screen Shot लेने के लिए आपको Window + Print Screen का बटन एक साथ दबाना हैं।

दोस्तों आपको यह नॉलेज मैंने बताया बहुत ही खास है इसको आप सीख ले तो आप लैपटॉप की बेसिक नॉलेज सीख पाएंगे जिससे आप लैपटॉप चलाना बहुत ही जल्दी पूरा सीख पाएंगे।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.