" किसी का भी insta account delete / इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैस करे

किसी का भी insta account delete / इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैस करे


 किसी का भी insta account delete / इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैस करे नमस्कार दोस्तों, आजकल, फेसबुक से अधिक इंस्टाग्राम का उपयोग किया जाता है। लोग 15 से 30 वर्ष की आयु के लोगों द्वारा अधिक व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले एक समान इंस्टाग्राम करते हैं।

यदि आपने कभी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हटाने के लिए सोचा है, लेकिन उचित ज्ञान की कमी के कारण नहीं हटा सकते हैं, तो आप सही जगह पर आ गए हैं। यहां आप इंस्टाग्राम खातों को हटाने के बारे में विस्तार से सीखेंगे।

इंस्टाग्राम का निर्माण 2010 में केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर ने किया था, फिर फेसबुक ने इसे खरीदा। अपने खाते को हटाने का कारण भी एक कुच हो सकता है। लेकिन अगर आप केवल कुछ समय के लिए अपना खाता बंद करना चाहते हैं तो आप केवल हटाने के बजाय किसी खाते को निष्क्रिय कर सकते हैं।


Read more: GB WhatsApp Download latest version 2023

किसी का भी insta account delete / इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैस करे

दोस्तों अगर आप अपने Instagram Account को ! Deactivate ओर Permanently Delete करना चाहते हो तो आपको उसके लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने browser में login करना होगा क्योंकि आप यह काम  अपने मोबाइल App से नहीं कर सकते 

Step 1. सबसे पहले आपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन के ब्राउजर में इंस्टाग्राम ओपन करना है उसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड डालकर  लॉगइन करना है। 

किसी का भी insta account delete / इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैस करे

(Instagram App मैं अकाउंट डिलीट करने का कोई ऑप्शन नहीं है इसलिए फोन के ब्राउजर में इंस्टाग्राम ओपन करके अपने अकाउंट डिलीट करना पड़ेगा) 

Step 2. लॉग इन करने के बाद Instagram account delete link  को अपने ब्राउज़र में ओपन करे।

Step 3. अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमें आप से अकाउंट डिलीट करने का रीजन पूछा जाएगा  “Why are you deleting your account?” उसके सामने बने बॉक्स में कोई भी एक ही रीजन सिलेक्ट करना होगा आपको।

किसी का भी insta account delete / इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैस करे

Step 4. कोई भी एक रीजन सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने पासवर्ड re-enter करने का ऑप्शन आ जाएगा  “To continue, please re-enter your password” उसके बाल आपके सामने बॉक्स में अपने पासवर्ड भी ऐड कर कर देना है।

Step 5. उसके बाद  “Permanently delete my account”  पर क्लिक करें और अपना अकाउंट डिलीट करें।

इस प्रकार से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करवा सकते हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.